MP News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गुरुवार को जिले के चितरंगी विकास खंड में आगमन हो रहा है। चितरंगी में सीएम रक्षाबंधन के पूर्व लाडली बहनों के लिए प्रस्तावित आभार राशि सह उपहार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वन क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खाते में उपहार राशि डालेंगे। इस दौरान 101 फीट की राखी मुख्यमंत्री के हाथों में लाडली बहनों द्वारा बांधी जाएगी। मुख्यमंत्री के चितरंगी आगमन को लेकर बुधवार से ही जिले का पूरा प्रशासनिक अमला चितरंगी में डेरा डाले हुए है। सीएम हाउस से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 4 बजे हेलीकॉप्टर से सकरिया में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्राम 4 बजे चितरंगी के सकरिया में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। सकरिया हाई स्कूल परिसर में पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करेंगे। उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर लाडली बहनों को संबोधित करेंगे। यहीं पर लाडली बहनें मुख्यमंत्री के हाथों में राखी बांधेंगी। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। शाम 5.15 बजे सीएम सकरिया हेलीपैड पहुंचेंगे, वहां से हेलीकॉप्टर से उड़कर 5.30 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी पहुंचेंगे। हवाई पट्टी से स्टैंड हैंगर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्थानीय कलाकारों द्वारा परंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
सुरक्षा के किये जा रहे पुख्ता इंतजाम
सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहे इसके लिए रीवा जोन के डीआईजी साकेत पांडेय बुधवार को चितरंगी पहुंच गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से 8 सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा। बुधवार को डीआईजी ने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
तैयारियों में जुटे भाजपा पदाधिकारी
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी तैयारियों में लगे रहे। बुधवार को राज्यमंत्री राधा सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचे। बैठक में देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।