Singrauli Murder News : सिंगरौली जिले के देवसर के जियावन में बुधवार की सुबह खेत में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित रहा। बताया जा रहा है कि मृतक हसनैन पिता शेखमुन्ना उम्र 22 साल का शव घर से कुछ दूरी पर खेत में बुधवार की सुबह पड़ा मिला। खेत में शव मिलने की सूचना परिजनों द्वारा जियावन थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के गले में चोट के निशान मिले हैं। जिससे लग रहा है कि युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है। वहीं परिजनों ने भी हत्या का संदेह जाहिर किया है। क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग को लेकर भी तहर-तरह की चर्चा चल रही है।
रात से गायब था युवक
रात से गायब था युवक बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार की रात से गायब था। परिजनों को लगा कि वह देर रात तग आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुधवार की सुबह युवक का शव घर से कुछ दूर पर खेत में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक युवती से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। प्राथमिक जांच में पुलिस के सामने भी प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। लिहाजा पुलिस प्रेम-प्रसंग सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है ताकि युवक की मौत की असलियत सामने आ सके।
पुलिस ने कहा
जियावन में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है। प्रेम-प्रसंग की बात भी सामने आई है, लिहाजा हर बिंदु को जांच में लिया गया है। परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी भी जांच की जा रही है। राजेंद्र पाठक, टीआई जियावन