Sidhi Crime News : सीधी जिले के थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम हिनौता में एक युवक की मारपीट के साथ आंख फोड़कर हत्या कर दिये जाने पर पुलिस ने जहां 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं प्रशासन द्वारा मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। मड़वास चौकी के हिनौता निवासी नारायण द्विवेदी पिता भास्कर द्विवेदी उम्र 35 वर्ष मंगलवार की रात करीब 8 बजे धान रोपाई के लिए मजदूर खोजने गांव मे निकला था।
नारायण द्विवेदी गांव के राजेश कुशवाहा के घर पर बैठा था तभी आरोपी अमृत लाल उर्फ पप्पू गुप्ता, लालजी गुप्ता, लल्लू – कुशवाहा, राजमणि कुशवाहा, रिंकू कुशवाहा व बाबू कुशवाहा पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। बेरहमी से मारपीट करते हुए उसकी आंख भी फोड़ दी। घायल को मझौली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार को नाराज परिजन व ग्रामीण सडक पर शव रखकर जाम लगा दिया।
मृतक के परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए एवं उनके घरों में बुलडोजर चलाया जाए। आंदोलन उग्र होता देख आखिरकार प्रशासन कों मुख्य आरोपी पप्पू गुप्ता, लालजी गुप्ता के घर में बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। यह दोनों आरोपी भाई बताए गए हैं। मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेल ने बताया कि घटना कारित करने वाले आरोपियों में अमृतलाल उर्फ पप्पू गुप्ता पिता रामनाथ गुप्ता निवासी हिनौता, राममणि उर्फ लाला कुशवाहा पिता जगन्नाथ कुशवाहा निवासी हिनौता, रिंकू कुशवाहा पिता राजमणि कुशवाहा निवासी हिनौता को गिरफ्तार कर लिया गया है।