Singrauli News : हमारे लिए सौभाग्य की बात है आज यहां चितरंगी के कार्यक्रम में जब मैं आया हूं तो यह अलग-अलग भूमि पूजन लोकार्पण यह कार्यक्रम तो होते रहते हैं लेकिन आज तो बहनों से मिलने के लिए बहनों का प्यार पाने के लिए आपको प्रणाम करने आया हूं रक्षाबंधन की शुरुआत के लिए इतना सुंदर पर्वतीय क्षेत्र अपना सिंगरौली का यह जिला और जिले की विशेषताएं भले अपने जीवन के दुनिया में कैसे भी माहौल हो लेकिन आपके इसमें आज आपको भी आनंद आ गया.
एक के बाद एक यह हमारी 6 ऋतु है 12 महीने सारे त्यौहार और सारे त्यौहार में लगातार एक के बाद एक त्योहार की भी संख्या देखो आप क्या त्यौहार है हमारा अपना एक-एक त्यौहार क्या मकर संक्रांति के दिन बड़ा होता है रात छोटी होती है तो मकर संक्रांति हमारी सरकार बनने के बाद हमने धूमधाम से बहनों के लिए मकर संक्रांति का आनंद लिया यह हमारी परंपरा है दूसरा त्योहार हमने गुड़ी पड़वा का मनाया जो नया साल 1 जनवरी का होता है यह सरकारी कैलेंडर के लिए हो सकता है लेकिन सच्चे अर्थों में नया साल हमारा गुड़ी पड़वा पर प्रारंभ होता है.
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
गुरु का मतलब भी बताया
अभी थोड़े दिन पहले गुरु पूर्णिमा आ गई हमने धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनायी गुरु दो शब्दों से मिलकर बना है गु से अंधेरा और रू से प्रकाश जो अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाए वह गुरु है हमारी अपनी संस्कृति में हमारे गुरुओं को प्रणाम करते हैं दुनिया में कई देश है जो धनी है ताकतवर है और ताकतवर होना चाहते हैं लेकिन वह दूसरे पर कब्जा करना चाहते हैं अपनी संस्कृति थोपना चाहते हैं भारत के लोग ऐसे नहीं है भारत के लोगों ने सपना देखा है कि भारत विश्व गुरु बने हजारों हजार साल से दुनिया के अंदर मानवता की शिक्षा दें जियो और जीने दो का एहसास काराया. क्या गरीब क्या अमीर क्या ऊंचा क्या नीचा सबको लेकर चलने का भाव एकमात्र किसी संस्कृत में है.
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
सबसे बड़ा त्यौहार अगर कोई है तो यह सावन का महीना जैसे ही चालू होता है तो हमारी बहनों के अपने खुद के अंदर और भाइयों के लिए परिवार में एक अलग रितु छा जाती है एक अलग ही आनंद आता है और बच्चों सहित पूरा परिवार आनंद में डूब जाता है रक्षाबंधन का त्योहार इतना पवित्र त्यौहार कि सारे त्योहारों का अगर कोई राजा है तो रक्षाबंधन का त्योहार हमारा राजा है.
भाई की शादी भले हो जाए भाभी घर में आज लेकिन बहन की आत्मा हमारे साथ लगी रहती है भांजे भांजे के प्यार में वह अपने बच्चे भी भूल जाती है यह हमारी संस्कृति है इसका आनंद है बहनों के लिए हमारी संस्कृति का कितना प्रेम है एक परिवार की नहीं बहन दोनों परिवार के जवाबदारी लेती है जहां हमारा परिवार छोड़ती है दूसरे परिवार में जाति बहन मां भी ध्यान रखती है यहां भी ध्यान रखती है.
अब सप्ताह में 3 दिन मिलेगी हवाई सेवा
आपने चितरंगी नगर पंचायत बनाने का धन्यवाद दिया है जोरदार ताली बजाओ आपकी नगर पंचायत चितरंगी बनाने की घोषणा की गई थी आज वह बना दी गई है जो जो बातें हमारी सरकार में संकल्प पत्र के माध्यम से कही थी एक घोषणा का पालन किया जाएगा मुझे प्रसन्नता है अभी यहां पर हवाई पट्टी पर आपने कहा कि इस एयरपोर्ट पर हवाई जहाज चलाने के लिए अभी सप्ताह में एक दिन चल रहा है आने-जाने के साधन नहीं है और जल्दी जाना है भोपाल जबलपुर ग्वालियर तो हमने कहा आज के बाद सप्ताह में तीन दिन हवाई जहाज चलाने की आज से घोषणा कर रहे हैं.
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
हमारी सरकार ने तय किया है हेलीकॉप्टर हवाई जहाज बड़ी बात नहीं है गरीब से गरीब आदमी भी अगर हॉस्पिटल में भर्ती हो जाए और उसको और बीमार ज्यादा हो जाए और कोई कारण से जबलपुर ले जाना है भोपाल दिल्ली मुंबई ले जाना है और गरीब आदमी है कोई साधन नहीं है तो हमारी सरकार ने तय किया है उसके लिए भी कलेक्टर डॉक्टर अगर कहेंगे कि इसको हेलीकॉप्टर भेजो हमें हेलीकॉप्टर भेजेंगे लेकिन उसकी जान बचाने का काम हमारी सरकार करेगी.
50 बेड का बरगवां में बनेगा हॉस्पिटल
अरे हेलीकॉप्टर बड़ा है कि व्यक्ति की जान बड़ी है हमारा काम हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा हमारी सरकार ने कहा जो भी खर्चा है आयुष्मान कार्ड में उसका नाम होगा एक पैसा नहीं लगेगा उसका और व्यक्ति की जान बचाकर हम पहुंचाएंगे यह हमारी सरकार ने तय किया है बरगवां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 बेड का हॉस्पिटल है इसको 50 बेड का अस्पताल बनाने की भी हमारी सरकार ने निर्णय ले लिया है 15 करोड़ की राशि से 50 बेड का हॉस्पिटल बनेगा चितरंगी के अंदर जितने टोले हैं जहां बिजली नहीं है वहाँ बिजली लगाने की घोषणा में यही से करता हूं कोई टोले बिना बिजली के नहीं रहने वाले.
जल्द बनेगी माइनिंग कॉलेज
माइनिंग कॉलेज की सिंगरौली के अंदर बनाने की घोषणा करता हूं ताकि खदान आधारित पढ़ाई आपके बच्चे पड़े और उनका रोजगार मिले अभिनंदन करो जोरदार सरकार के इस निर्णय का जिसके माध्यम से हमारे बच्चों को पढ़ने के बाद तुरंत नौकरी मिलेगी तुरंत काम धंधा मिलेगा आज तो समय काम है मुझे बार-बार पर्ची आ रही है मौसम बहुत खराब है मैं कोशिश की थी जो वादा किया कि चितरंगी आऊंगा हेलीकॉप्टर चलाने वाले ने चार बार कहा साहब मौसम बहुत खराब है हम नहीं जा सकते हमने कहा कुछ भी हो जाए बहनों के बीच राखी बनाने जा रहा हूं भगवान भी आशीर्वाद देंगे कार्यक्रम में कोई बाधा नहीं होगी.
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें : Amazon Prime Day Sale : OnePlus के 12GB + 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत में भारी कटौती, मौक़ा है लपक लो