Singrauli News : कल दिनांक 01 अगस्त 2024 को सुबह थाना मोरवा में सूचना मिली कि- पंजरेह बस्ती में एक महिला को उसका पति मारकर फरार हो गया है सर पर काफी चोट आई है, जिस पर मोरवा पुलिस द्वारा घायल महिला को तत्काल अस्पताल मोरवा में भर्ती कराकर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया, महिला की हालत खराब होने पर उसे ट्रामा सेंटर बैढ़न रेफर किया गया, जहां घायल ज्ञानमती कोल उम्र 26 वर्ष की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिस पर थाना मोरवा में पूर्व से पंजीबद अपराध क्रमांक 593/24 धारा 296, 115, 351(2)में 103(1) बीएनएस का इजाफा कर फरार पति की पता तलाश की जाने लगी।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता के दिशा निर्देश पर ASP सिंगरौली शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं SDOP सिंगरौली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा द्वारा, अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी के घर के पीछे घने जंगलों में आरोपी के होने की सूचना पर घनी सर्चिंग की जाने लगी, आरोपी इतना शातिर था कि पकड़ने के डर से मोबाइल भी घर पर छोड़कर भागा था, अंततः पुलिस टीम द्वारा घनी झाड़ियां जंगलों से आरोपी पति को कड़ी मशक्कत कर गिरफ्तार किया गया, आरोपी अनुज कुमार उर्फ पारस कोल पिता चंद्र भूषण कोल उम्र 28 वर्ष निवासी खनहना हाल पता पंजरेह से पूछताछ करने पर पत्नी के चरित्र पर शंका करने और बिना बताए छुपा कर मोबाइल रखने के कारण पत्नी की हत्या करना बताया आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त न्यायालय पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में मोरवा थाना प्रभारी- कपूर त्रिपाठी के सतत निगरानी में उप निरीक्षक- ज्ञानेंद्र पटेल, रामनरेश शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक- डीएन सिंह, संजीत सिंह, प्रवीण मरावी, प्रधान आरक्षक- संजय सिंह परिहार, अजीत सिंह, सुबोध सिंह , त्रिभुवन मिश्रा, आरक्षक ऋषि सिंह, सुरेश परस्ते, नीरज यादव शामिल थे.