Singrauli News : पीएम आवास योजना की वसंत विहार कॉलोनी में शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा पानी आपूर्ति की समस्या की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे। उनके समक्ष देवरा तरफ के आवासों की टंकियों में पानी की सप्लाई को लेकर वॉल्व खोलने-बंद करने में हीलाहवाली को लेकर जब सवाल उठा तो वहां के वॉल्वमैन चंद्रिका ने बताया कि बिल्डिंगों के पीछे वॉल्व तक पहुंचने का रास्ता ही नहीं है, क्योंकि वहां के आवासों में रहने वालों में से कुछ ने पीछे तरफ अपना गार्डन या फिर अन्य प्रकार का निर्माण कर रखा है। इसलिए बिल्डिंगों के पीछे तरफ स्थित पाइपलाइन के वॉल्व तक उसे जाने ही नहीं दिया जाता है।
ऐसे में कमिश्नर तत्काल वॉल्वमैन के बताए कुछ स्थलों पर हाल देखने गए तो एक जगह ऐसा गार्डन बना दिया गया था कि पानी की पाइपलाइन व वॉल्व का अता-पता ही नहीं चल रहा था। ऐसे ही दूसरी जगह पर नीचे के दो आवासों के बीच की दीवार को तोड़कर व पीछे के चेम्बर के ऊपर नई दीवार खड़ी कर बड़ा बेडरूम बना दिया गया था। पीछे की बालकनी को तोड़कर आंगन जैसा बनाया गया था। पानी की पाइपलाइन व वॉल्व का यहां भी कोई रता-पता ही नहीं चल रहा था। यह सब देखकर कमिश्नर भड़क गए और निर्देश दिया कि इस प्रकार से प्रधानमंत्री आवास में तोड़फोड़ कर वास्तविक स्ट्रक्चर से छेड़छाड़ करने व सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के आवासों का आवंटन निरस्त किया जाए।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
वॉल्वमैन को गाली यानी मुझे और नगर निगम को
वॉत्वमैन ने कमिश्नर को बताया कि वॉल्य खोलने जाने पर कई लोग गाली- गलौज, विवाद व मारपीट भी करने लगते हैं। इस पर कमिश्नर ने कहा कि ये वॉत्वमैन यहां मेरा यानी नगर निगम का प्रतिनिधि है। ऐसे में इसे कोई गाली देता है या कुछ गलत कहता है तो वह मुझे यानी, कमिश्नर व नगर निगम को कह रहा है। जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वॉत्यमैन ननि की ओर से ड्यूटी कर रहा है। इसलिए इसे सप्लाई चालू या बंद करने में कोई जबरन रोकेगा या टोकेगा तो कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की कीमत में लांच हुई EMotorad T-Rex Air इलेक्ट्रिक साइकिल, खासियत मोटरसाइकिल जैसी
ये भी पढ़ें : Hyundai- Kia ने बनाया हवा में उड़ने वाली कार, पहली बार हवा में उड़कर दिखाए करतब