Singrauli Aircraft News : विंध्यवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है आपको बता दें कि सिंगरौली को पहले सप्ताह में एक दिन एयरक्राफ्ट की सुविधा मिलती थी लेकिन अब सिंगरौली वासियों को हफ्ते में तीन दिन एयरक्राफ्ट की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही रीवा को अब हफ्ते में 5 दिन एयरक्राफ्ट की सुविधा मिलेगी जिसके लिए कंपनी ने नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
आपको बता दें कि सिंगरौली वासी कब से इस एयरक्राफ्ट को पूरे हफ्ते चलाने की मांग कर रहे थे ऐसे में अब मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मध्य प्रदेश के सिंगरौली को 3 दिन हवाई जहाज की सुविधा देकर बड़ी सौगात दी है.
सीट फुल होने से सिंगरौली वासी रहते थे परेशान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगरौली-रीवा- जबलपुर-भोपाल एयरक्राफ्ट की सीट फुल होने से सिंगरौली वासी अक्सर परेशान रहते थे और बहुत से लोग हवाई सेवा का लाभ लेने से वंचित रह जा रहे थे जिसको देखते हुए अब प्रदेश की सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है और सिंगरौली वासियों को अब हफ्ते में एक दिन के बजाय तीन दिन एयरक्राफ्ट की सुविधा मिलेगी यानी कि अब सिंगरौली वासी तीन दिन इस हवाई सेवा का आनंद उठा सकेंगे.
रीवा से 5 दिन उड़ान भरेगा यह एयरक्राफ्ट
आपको बता दें कि रीवा एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो चुका है और वहां पर जल्द ही बड़े विमान को उतारा जाएगा लेकिन अभी वहां पर एयरक्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है और अब यह विंध्य के लिए एक बड़ी सौगात है क्योंकि रीवा से अब यह एयरक्राफ्ट हर हफ्ते 5 दिन उड़ान भरेगा रीवा से हर हफ्ते उड़ान भरने की वजह से विंध्य को एक बड़ी सौगात मिलेगी यहां से उड़ान भरने से अन्य कई जिले के यात्रियों को यह सुविधा मिल सकेगी।
यह रहा नया शेड्यूल
- सोमवार – भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल
- मंगलवार – भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल
- बुधवार – भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल
- गुरुवार – भोपाल-ग्वालियर-खजुराहों-रीवा-खजुराहों-ग्वालियर-भोपाल
- शनिवार – भोपाल-खजुराहों-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल
- रविवार – भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल