MP News : मध्य प्रदेश में इस समय बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है और पुराने और जर्जर होते घर इस समय अचानक धराशाही हो जा रहे हैं कल मध्य प्रदेश के रीवा में चार स्कूली बच्चों की जर्जर दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई थी और आज फिर से 9 बच्चों के मौत की खबर ने पूरे मध्य प्रदेश को दुखी कर दिया है इस पूरे घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है.
रीवा के बाद यहां 9 बच्चों की मौत
आपको बता दे कि कल मध्य प्रदेश के रीवा में दीवार के नीचे दबकर चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी और अब और अब मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर के हदौल मंदिर परिसर में भागवत कथा और शिवलिंग निर्माण का आयोजन चल रहा था. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी उत्साह के साथ शिवलिंग बनाने पहुंचे. इस बीच मंदिर परिसर के बाजू में स्थित एक जर्जर भवन की दीवार गिर गई. हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं कई बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर जताया दुःख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस पूरे मामले में ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।
भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।।ॐ शांति।।
ये भी पढ़ें :स्पेशली प्लांट के मजदूरों के लिए बना है, Hero Lectro H8 इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलती है धाकड़ माइलेज