Singrauli Today News : भीषड उमस भरी गर्मी के बाद बरसात होते ही ग्रामीण इलाकों से डायरिया महामारी के प्रकोप की घटनाएं भी निकलकर प्रकाश में आने लगी है। ताजा मामला जिले के चितरंगी ब्लॉक अंतर्गत खम्हरिया कला गांव के सागो टोला से निकलकर प्रकाश में आया है। जहां एक साकेत परिवार डायरिया महामारी महामारी की चपेट में आया है। जिसकी वजह से मां तथा दो बच्चो की मौत हुई है। हासिल जानकारी के मुताबिक चितरंगी ब्लॉक अंतर्गत खम्हरिया कला गांव के सागो टोला में डायरिया महामारी का प्रकोप बहुत तेजी से फैला हुआ है। जिसकी चपेट में रमेश साकेत नामक व्यक्ति का परिवार आया है।
सूत्रों की मानें तो डायरिया की चपेट में आए रमेश साकेत का बच्चा शिवनंदन साकेत उम्र 3 वर्ष, बच्ची विधी साकेत उम्र 5 वर्ष पूरी तरह से प्रभावित हुए है। वहीं नकझर गांव निवासी रमेश की एक महिला रिश्तेदार भी चपेट में आई है। जो घूमने के उद्देश्य से आई हुई थी। वो भी उक्त बीमारी की चपेट में आ गई है। रविवार दिनांक 04/08/2024 की सुबह 08:39 पर घटना की जानकारी 108 कंट्रोल रूम भोपाल को प्राप्त हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और आनन फानन में जानकारी लगते ही देवसर से 108 बीएलएस एंबुलेंस के साथ-साथ एक और एंबुलेंस में ड्यूटी पर तैनात ईएमटी शिव द्विवेदी, डीडी मिश्रा, पायलट कौशल प्रसाद व सेवालाल पनिका रवाना हुए। जिन्हेशासकीय अस्पताल देवसर में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है।
मृतकों में सोनाली साकेत पत्नी रमेश साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया कला चितरंगी जिला सिंगरौली म.प्र.। शिवम साकेत पुत्र रमेश साकेत उम्र 5 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया कला चितरंगी जिला सिंगरौली म.प्र.। शिवचरन साकेत पुत्र रमेश साकेत उम्र 7 माह निवासी ग्राम खम्हरिया कला चितरंगी जिला सिंगरौली शामिल हैं।