MP News : एफएलएन का प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक ही कक्षा-1 व 2 के बच्चों को पढ़ायेंगे। यदि किसी विद्यालय में बगैर प्रशिक्षण लिये शिक्षक पढ़ाते हुए मिले तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसलिए संकुल प्राचार्य के साथ प्राथमिक शिक्षक भी इस बिंदु पर विशेष ध्यान दें। उक्त बातें निपुण भारत मिशन के प्रतिनिधि आदित्य गुप्ता ने ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले बैच के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहीं।
आदित्य गुप्ता ने कहाकि इस वर्ष सिंगरौली जिले के कक्षा-2 में पढ़ रहे 60 प्रतिशत बच्चों को बुनियादी साक्षरता तथा अक्षर ज्ञान में निपुण बनाने का लक्ष्य रखा गया है। तीनों विकासखंड में प्रथम बैच का प्रशिक्षण 29 जुलाई से प्रारंभ हुआ है, जो आज 2 अगस्त को समाप्त हुआ। जिसमें 120 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 3 अगस्त से विकासखंड में द्वितीय बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा। जिसमें कक्षा 1 और 2 पढ़ाने वाले लगभग 120 प्राथमिक शिक्षक भाग लेंगे।
इस दौरान शिक्षकों को बताया जा रहा है कि बच्चों को शिक्षक संदर्शिका के आधार पर ही पढ़ायें। वर्कबुक से बच्चों को पढ़ने की आदत डालें। वर्कबुक के अनुसार ही बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को परखें। उन्होंने कहाकि एफएलएन कक्षा में सिंगरौली जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा है। राज्य शिक्षा केंद्र से लक्ष्य भी अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा मिला है, इसलिए लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी को मिलजुलकर लगना होगा। शिक्षक संदर्शिका व वर्कबुक के आधार पर ही पढ़ाई करवानी होगी। प्रशिक्षण की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए डीपीसीए एपीसी तथा निपुण प्रोफेशनल प्रशिक्षण में भ्रमण कर मॉनीटरिंग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : स्पेशली प्लांट के मजदूरों के लिए बना है, Hero Lectro H8 इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलती है धाकड़ माइलेज