Singrauli News : सरई सेक्टर की आशा कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों पर अमल नहीं होने की स्थिति में 9 अगस्त से हड़ताल एवं 16 अगस्त से आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इस संबंध में आशा कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक के नेतृत्व में दो दिन पहले कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन देवसर एसडीएम को सौंपा। जिसमें कहा है कि यदि आशा कार्यकर्ता का पैसा काटा जाता है तो उसके बारे में बताया जाए।
आशा पर्यवेक्षक का वेतन काटने से पहले नोटिस दिया जाय। मेडिकल ऑफिसर के हस्ताक्षर से उपस्थिति भेजी जाती है तब वेतन की कटौती क्यों की जाती है। बजट के अभाव में पैसा या स्टाइपेंड काटते हैं तो बजट आने पर वापस नहीं किया जाता। यह गलत है, इसे रोका जाए। बीसीएम देवसर द्वारा लिया गया पैसा वापस कराने के साथ समिति की कैश बुक वापस कराकर उन्हें देवसर से हटायें। आशा कार्यकर्ताओं ने इन बिंदुओं की जांच एसडीएम या तहसीलदार से कराने की मांग भी की है।
ज्ञापन देने वालों में शांति, विमला, प्रेमवती सिंह, रामकली सिंह, सीता कुंवर, बबिता, सुनीता साहू, कुसुमकली सिंह, पुष्पा उपाध्याय, अंजू बैगा, रामरती, फूलकली, रनिया सिंह सहित अन्य आशा कार्यकर्ता शामिल थीं.
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की कीमत में लांच हुई EMotorad T-Rex Air इलेक्ट्रिक साइकिल, खासियत मोटरसाइकिल जैसी