MP Weather News : मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज धुआंधार बारिश होगी इसके लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी धुआंधार बारिश होती रहेगी मध्य प्रदेश में सागर, उज्जैन समेत कई जिलों में आज जमकर बरसेंगे बदरा.
इन जिलों में होगी धुआंधार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों आज धुआंधार बारिश होगी जिसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
जाने अपने जिले का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, बुहरानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, शाजापुर, आगर मालवा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, हदरा, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वाालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर,सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, पांढुर्ना और छिंदवाड़ा जिलों मैं हल्की बारिश होने की संभावना है.