MP News : अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलने के लिए जगह-जगह की ठोकर खाना पड़ता था लेकिन अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस समस्या का तोड़ खोज निकाला है और अब मध्य प्रदेश में एक नई व्यवस्था लागू होने जा रही है जिसके माध्यम से जनप्रतिनिधि मंत्रियों और मुख्यमंत्री से सीधे संवाद कर सकेंगे और प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आ सके इसके लिए सीधे अपनी मांग मुख्यमंत्री और मंत्रियों से रख सकेंगे तो चलिए इस नई व्यवस्था के बारे में आपको पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं.
सोमवार और मंगलवार को भोपाल में ही रहेंगे मंत्री और मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश में जल्द ही नई व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं जिससे विधायक, सांसद मंत्रियों और मुख्यमंत्री से सीधे संवाद करेंगे मिली जानकारी के अनुसार अब हफ्ते में दो दिन सोमवार और मंगलवार को मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री भोपाल में ही रहेंगे और विधायक और सांसद से भेंट कर अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा कर सकते हैं संभागीय बैठकों के दौरान यह सुझाव आया था जिसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह नई व्यवस्था बनाई है.
अधिकारी भी अपने कक्ष में रहेंगे मौजूद
जानकारी के अनुसार कोई विशेष परिस्थिति ना हो तो हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक भी होती है जिसमें सभी मंत्री उपस्थित रहते हैं इसके साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह सोमवार और मंगलवार को अपने कक्ष में उपस्थित रहे जिससे जनप्रतिनिधियों से उनकी आवश्यकता अनुसार भेंट सुनिश्चित हो सके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अनुसार की नई व्यवस्था के अनुसार अब हर हफ्ते सोमवार और मंगलवार को सभी मंत्री भोपाल में उपस्थित रहेंगे और जनप्रतिनिधि अब उनसे बड़े ही आसानी से भेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की कीमत में लांच हुई EMotorad T-Rex Air इलेक्ट्रिक साइकिल, खासियत मोटरसाइकिल जैसी