Singrauli News : कोयला खनन की होड़ में मानवीय संवेदनाओं को अनदेखा करने रिलायंस कोल माइंस प्रबंधन के जिम्मेदारों के खिलाफ नवानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ये एफआईआर रिलायंस कोल माइंस के सीईओ सचिन महापात्रा, माइंस मैनेजर विजय कुमार, माइंस एजेंट ऋषि श्रीवास्तव और ओबी डंप करने वाले रिलायंस प्रबंधन के सक्षम अधिकारी व सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में फरियादी लक्ष्मण कुमार शाह उम्र 37 वर्ष निवासी अमलोरी बस्ती मोहरिया टोला की शिकायत पर आरोपियों पर धारा 125 व 292 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है और मामले को विवेचना में लिया है।
घरों के अलावा चार एकड़ में लगी फसलों को भारी नुकसान
टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में फरियादी ने शिकायत की है कि रिलायंस खदान में ओबी के मलबे का जो पहाड़ खड़ा किया गया है, वहां से लगातार हो रही बारिश के दौरान बहकर आई ओबी ने अमलोरी बस्ती मोहरिया टोला के कई घरों में घुसकर भारी नुकसान किया। उनके खेतों में लगी धान, मूंगफली, भिंडी आदि की फसलों को बर्बाद कर दिया। इसके कारण फरियादी की 30 डिसमिल, रामजी बसोर की लगभग 2.5 एकड़ भूमि, भेषमणि पनिका की करीब 1.85 एकड़ भूमि, रामलल्लू नाई की 20 डिसमिल जमीन सहित कुल करीब 4 एकड़ की भूमि की फसलों व सब्जियों की बर्बाद हो गयी। प्रथमदृष्टया ये पाया गया है कि रिलायंस कोल माइंस के जिम्मेदारों के द्वारा अपनी खदान से ओबी के बहाव को रोकने रिटेनिंग वॉल नहीं बनाई गई। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी क्षति व परेशानी हुई।
रिलायंस प्रबंधन पर नकेल नहीं करेंगे तो होगा आंदोलन
आम आदमी पार्टी के सीधी-सिंगरौली लोकसभा उपाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि अमलोरी बस्ती के घरों व खेतों में रिलायंस कंपनी की ओबी का मलबा भर जाने से उन्हें काफी क्षति हुई है। भले बारिश थमने के बाद ये क्रम थम गया है, लेकिन उस दौरान ग्रामीणों के घर से लेकर उनके खेतों आदि का जो नुकसान हुआ है, उससे उन्हें काफी अधिक क्षति हुई है। रिलायंस प्रबंधन का ये कृत्य कोई नया नहीं है इसलिए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने और पीड़ितों को राहत देने के लिए प्रशासन को हरसंभव कदम उठाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
विधायक ने कहाः जिम्मेदारों पर दर्ज करायें एफआईआर
सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने भी अमलोरी बस्ती के घरों में घुसने वाले ओबी के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले को लेकर रविवार को ही कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर रिलायंस प्रबंधन के जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। उन्होंने ग्रामीणों के भारी नुकसान आदि की क्षतिपूर्ति संबंधी आवश्यक कदम जल्द से जल्द उठाये जाने के लिए कलेक्टर से कहा है।
अमलोरी बस्ती के किसानों ने दी चक्काजाम की चेतावनी
सोमवार को ग्राम अमलोरी बस्ती के ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें ये बताया गया है कि सासन पावर लिमिटेड अमलोरी एवं मुहेर कोल माइंस परियोजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रबंधक के द्वारा कई वर्ष से डंप कराई जा रही ओबी व बारिश के दिनों में बहकर आने वाले उसके मलबे से काफी परेशान हैं। पिछले दिनों 3 व 4 अगस्त को क्षेत्र में भारी वर्षा के दौरान फिर से उक्त कंपनी के खदान से ओबी का मलबा बहकर गांव तक पहुंच गया। 8 अगस्त के पूर्व अगर इस समस्या का समाधान नहीं कराया गया, तो सभी ग्रामीणजन कलेक्ट्रेट गेट, कंपनी के गेट के समक्ष अपने- अपने मवेशियों के साथ पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में रामजी बसोर, लक्ष्मण कुमार शाह, हीरामणि पनिका, मिथिलेश कुमार शाह, अखिलेश कुमार शाह, रामलल्लू वर्मा, सुरेश शाह, आनंद सिंह, भरत कुमार सिंह, लालजी बसोर, रामलौटन सोनी, राकेश सोनी, संतोष कुमार शाह अन्य शामिल थे।
ये भी पढ़ें : RYD E1 Neo Electric Cycle पर मिल रही जबरदस्त डिस्काउंट, कीमत हुई 17500 से भी कम, फीचर्स ने सबके तोड़े दांत