Singrauli News : सिंगरौली जिले के देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठदहा में खुले बोरबेल की खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लिया था। जहां जांच उपरांत अरोप सही मिलने पर पंचायत सचिव सुखराम सिंह को जिला पंचायत ने निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुये मामले को जांच कराने का जिला पंचायत सीईओ को दिया।
जहां जांच उपरांत कठदहा ग्राम पंचायत के चिरींहवाडांड़ में एक खुला एवं असुरक्षित बोरबेल मिला। सरपंच एवं सचिव ने एनओसी भी दिया था। आरोप सही मिलने एवं लापरवाही के कारण जिला पंचायत सीईओ ने प्रभारी सचिव सुखराम सिंह को निलंबित कर देवसर जनपद तैनात कर दिया है।