Singrauli News : कोतवाली थाना क्षेत्र के विंध्यनगर रोड महाराष्ट्र बैंक के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार से 98 हजार रुपए चोरी जाने का समसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक निजी इंश्योरेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर पदस्थ पूजा मिश्रा राजकमल होटल के पास स्थित बैंक से पैसे निकालकर कार से जा रही थीं। रास्ते में नाश्ता करने के लिए महाराष्ट्र बैंक के पास कार को सड़क किनारे खड़ी कर होटल में नाश्ता करने के लिए चली गई। नाश्ता कर वापस लौटीं तो देखा कि कार के ड्राइवर साइड का कांच टूटा हुआ है। कार के अंदर जाकर देखा तो कार में रखा 98 हजार रुपए गायब थे। दिनदहाड़े कार की शीशी तोड़कर रुपये पार करने से क्षेत्र में लोग दहशत में हैं।
कुछ देर पहले ही बैंक से निकाली थी राशि सेल्स मैनेजर पूजा मिश्रा कुछ देर पहले ही यूबीआई बैंक से 1 लाख 500 रुपए निकाले थे। बैंक से राशि निकालने के बाद जब वे होटल में नाश्ता कर रही थीं, तभी किन्ही शरारती तत्वों ने वारदात को अंजाम दिया। कार से रुपए पार किए जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। जिस जगह पर घटना हुई वहां पर आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांचकर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
कार में रुपए रखे होने की पहले से थी जानकारी अपराधियों ने जिस तरह से कार का शीशा तोड़कर कार में रखे रुपए पार किए उसे देखकर लगता है कि अपराधियों को पहले से ही जानकारी थी कि कार में रुपए रखे हैं। पुलिस की मानें तो सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध लोग दिखे हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Flipkart Flagship Sale : 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 12GB रैम वाले स्मार्टफोन पर 3000 की छूट, आज ही उठाएं फायदा