Singrauli News : सिंगरौली जिले में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व महाअभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों की नियमित सुनवाई करें तथा सभी प्रकरणों में तारीख तथा पेशी की तारीख अनिवार्य रूप से दर्ज करें और प्रकरण की समाप्ति के उपरांत भी उसका अभिलेखीकरण करायें। उन्होंने अभिलेख सुधार के प्रकरणों को आरसीएमएस में दर्ज कर पेशी में लेने तथा अंतिम निर्णय उपरांत खात्मा लगाते हुए एक सप्ताह में दर्ज किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि तहसीलदार अविवादित नामांतरण के प्रकरणों को निराकृत करायें।
कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान 2.0 की समीक्षा के दौरान आरसीएमएस नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती समय सीमा पार तथा नक्शा तरमीम, समग्र से आधार लिंकिंग एवं आधार को खसरा नंबर से जोड़ना, ई-केवायसी के संबंध में तहसील वार समीक्षा की। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित किया की पंचायत मद से अपने-अपने क्षेत्रों के पटवारियों, सचिवों को बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध करवाएं।