MP News : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार तगड़े एक्शन में नजर आ रही है लापरवाही और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर लगातार धड़ाधड़ कार्यवाही हो रही है और इसी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए आज मोहन सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंधन ने श्री सिंगाजी थर्मल विद्युत परियोजना डोंगलिया खंडवा में मैटेरियल सप्लाई में हुई गड़बड़ी पर एक कार्यपालन अभियंता और दो सहायक अभियंता और एक सुरक्षा कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर के संज्ञान में यह आया था कि श्री सिंगाजी थर्मल विद्युत परियोजना में एक की गई मैटेरियल सप्लाई के बॉक्स में स्क्रैप मिला था इसके बाद पावर जनरेटिंग कंपनी ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए जांच करने के आदेश दिए थे और जबलपुर की चार सदस्य समिति गठित की गई थी जिसके बाद श्री सिंगाजी थर्मल विद्युत परियोजना में जाकर अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट कंपनी को सौंपी थी समिति द्वारा प्रस्तुत किए गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा यह निलंबन की कार्यवाही की गई है.
इस कंपनी के खिलाफ भी होगी कार्यवाही
कंपनी प्रबंधन द्वारा विस्तार से जांच रिपोर्ट के आधार पर पदार्थ की सप्लाई करने वाली कंपनी मेसर्स क्रिशिव पावर बिरसिंगपुर के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू की जा चुकी है मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के द्वारा इस फॉर्म को दिए गए आदेशों के परिपालन को तुरंत प्रभाव से स्थगित भी कर दिया है इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंधन संचालक मनजीत सिंह को कंपनी को नुकसान पहुंचाने वाले इंजीनियर कर्मचारी सप्लायर और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें : Flipkart Flagship Sale : 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 12GB रैम वाले स्मार्टफोन पर 3000 की छूट, आज ही उठाएं फायदा