Singrauli News : ग्रामीण क्षेत्रो में चाहे शासकीय या प्राईवेट बोरवेल खुले न हो यदि खुला पाया गया तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाही की जायेगी। अपने अपने पंचायत क्षेत्रो के अंतर्गत ऐसे भवन जो शासकीय हो या प्राईवेट हो यदि जर्जर की स्थिति में है उसका सर्वे कर दिया जाना सुनिश्चित करे। ताकि किसी भी प्रकारकी जन हानि पशु हानि ऐसे भवनो से न हो सके उक्त आशय का निर्देश देवसर विकास खण्ड क्षेत्रांतर्गत उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय में आयोजित राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारियो, सचिव, रोजगार सहायको के बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिया गया।
विदित हो कि कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा राजस्व महाअभियान के प्रगति की जानकारी के साथ साथ उपखण्ड क्षेत्रांतर्गत जर्जर भवनो, बोरवेल ढकने, कूपो के जगत निर्माण के प्रगति के संबंध में देवसर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। बैठक में उपस्थित राजस्व एवं पंचायतों के कर्मचारियो से पंचायतवार जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो मे घर घर जाकर वास्तु स्थिति की जानकारी ले। साथ ही ऐसे कृषक जिनका ई केवाईसी नही हो पा रही है उनकी ई केवाईसी बायोमैट्रिक के माध्यम से पूर्ण करे जिन रोजगार सहायक के पास बायोमैट्रिक नही है तत्काल उपलंब्ध कराये। तथा शेष बचे हुये किसानो का ई केवाईसी कराया जाना सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा राजस्व महाअभियान के प्रगति की जानकारी हल्केवार पटवारियो से नामातरण, वटनवारा, नक्शा तरमीम सहित अभियान में अंकित विंदुओ के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात ऐसे हल्का पटवारी जिनकी प्रगति संतुष्टि पूर्वक नही है उन्हें कड़े निर्देश दिये गये कि सात दिवस के अंदर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करे आगामी बैठक में मुझे शत प्रतिशत लक्ष्य चाहिए। कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी एवं उपस्थित तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो को इस आशय के निर्देश दिये कि अपने स्तर से प्रति दिवस अभियान के प्रगति की समीक्षा करे।
जिन पटवारियों के साथ साथ अभियान में लगे हुये पंचायतो के सचिव, रोजगार सहायको का कार्य निराकरण में उतकृष्ट हो उन्हे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करने हेतु नामांकित करे जिनके द्वारा कार्य की प्रगति लक्ष्य के अनुसार नही दी जा रही है कार्य में लापरवाही की जा रही है उनके विरूद्ध कार्रवाही किया जाना सुनिश्चित करे।
यह भी पढ़ें : स्पेशली प्लांट के मजदूरों के लिए बना है, Hero Lectro H8 इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलती है धाकड़ माइलेज
यह भी पढ़ें : Hyundai- Kia ने बनाया हवा में उड़ने वाली कार, पहली बार हवा में उड़कर दिखाए करतब