Singrauli News : नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 बसंत विहार आवासीय कॉलोनी के प्रधानमंत्री आवास का टॉप फ्लोर टपक रहा है। यहां के रहवासियों ने कहा कि कहीं व्यवसायिक प्लाजा के जैसे ही इसका भी हाल न हो जाए।
ज्ञात हो कि बसंत विहार कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हुआ है। जहां 43 ब्लॉक में कुल 1204 आवास हैं और 1 हजार परिवार निवासरत हैं। यहां के सभी ब्लॉकों के टॉप फ्लोर इस बारिश के सीजन में टपक रहा है। जबकि चन्द्रावेल फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव एवं सचिव रवि वर्मा सोसाइटी कमेटी के द्वारा 4 वर्षो से लगातार कॉलोनी के वाटर प्रुफिंग प्लास्टर को लेकर पूर्व में कई बार तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर म.प्र. शासन के प्रदेश सचिव व निगमायुक्त को सौंप चुके हैं। फिर भी स्थिति तस की तस है और पूरे ब्लॉक के उक्त भवनों में सीपेज है।
वही टॉप फ्लोर के रहवासी बारिश के समय इतना परेशान हो जाते हैं कि छतों के नीचे फर्स पर पानी न बहे इसके लिए तगाड़ी-बाल्टी का इस्तेमाल करते हैं। वही घरेलू सामान भी बर्बाद हो रहे हैं। छत में वाटर प्रुफिंग प्लास्टर न होने का नतीजा है। वही सोसाइटी के अध्यक्ष ने आज निगमायुक्त को व्यवसायिक प्लाजा में मिलकर उक्त समस्या के संबंध में अवगत कराया है।
ये भी पढ़ें : यमाहा ने उतारा अपना हुकुम का इक्का, 200KM की दमदार रेंज और धाँसू लुक में लाया जबरदस्त Yamaha E01 Electric Scooter
ये भी पढ़ें : Good News : अभी नहीं तो कभी नहीं, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को मोदी सरकार दे रही पैसा, ऑफर सीमित समय के लिए