MP News : आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के उपस्थिति में गोलीबारी हो गई जिसमें पुलिस ने दो कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि अभी उनके ऊपर कोई FIR नहीं की गई है लेकिन पुलिस गोली चलाने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पकड़ ली है और बंदूक को भी जप्त कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पूरा मामला मध्य प्रदेश के दतिया जिले का है जहां दो कांग्रेसियो को गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस हल्ला बोल कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता दतिया के किला चौक मैदान पर पहुंचे थे और पुरानी कलेक्ट्रेड पर ज्ञापन देने जा रहे थे और जिला कलेक्ट्रेड पहुंचकर ज्ञापन दिया गया इसी बीच कांग्रेसियों के बीच तनातनी हो गई और इस तनातनी के बीच बोलीबारी भी हो गई घटना में दो व्यक्ति घायल भी हुए हैं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि अभी इन पर FIR नहीं किया गया है.
इन नेताओं के मौजूदगी में चली गोली
इस हल्ला बोल कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भारती पूर्व कांग्रेस गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध और सेवाड़ा से पूर्व कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह मौजूद रहे यह कार्यक्रम बाजार से रैली निकलते हुए कलेक्ट्रेड पहुंची दतिया जिले के सभी कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी के साथ चल रहे थे लेकिन विधायक राजेंद्र भारती की अपनी मंडली अलग चल रही थी इसके बाद माहौल बिगड़ गया और गोलीबारी हो गई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हो गया इस पूरे झड़प में पूर्व जिला अध्यक्ष राम गुर्जर पर फायरिंग भी की गई थी और गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई.
ये भी पढ़ें : Flipkart Flagship Sale : 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 12GB रैम वाले स्मार्टफोन पर 3000 की छूट, आज ही उठाएं फायदा