Singrauli News : सिंगरौली जिले के खुटार पुलिस चौकी क्षेत्र के कटौली गांव में एक पिता ने ही अपने पुत्र की लाठी से डी से पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र के बीच काम न करने की बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पिता रामदास शाह उम्र 49 साल ने पुत्र राहुल शाह उम्र 22 साल के सिर पर लाठी से एक के बाद एक कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुत्र की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात को पिता पुत्र के बीच कामधाम को लेकर विवाद हुआ, इसी दौरान पिता ने पुत्र पर लाठी से प्रहार कर दिया। घायल राहुल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
पिता-पुत्र में होता था विवाद
बताया जा रहा है कि काम करने को लेकर पिता-पुत्र के बीच आए दिन वाद-विवाद होता था। पुत्र चाहता था कि पिता भी कुछ कामधाम करे, जिससे घर का खर्च ठीक से चले लेकिन पिता कामधाम नहीं करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन वाद- विवाद होता था। एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा, टीआई अशोक सिंह परिहार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार, एएसआई विश्वनाथ रावत, राय सिंह, प्रदीप ठाकुर, उमेश अहिरवार, आनंद बिंद शामिल थे।