Singrauli News : रक्षाबंधन से पहले मिल गई खुशखबरी! राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र ने गत 31 मार्च तक न्यूनतम 1 वर्ष की संविदा सेवा अवधि पूरी कर चुके कर्मचारियों का मासिक मानदेय 3.87 प्रतिशत बढ़ा दिया है। मानदेय वृद्धि का लाभ गत एक अप्रैल से दिया जाएगा। यह वृद्धि संविदा पर कार्यरत चिकित्साधिकारियों व पीजीएमओ के साथ पे-माइनस पेंशन पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।
भुगतान से पहले वर्किंग स्टेटस व अन्य जरूरी जानकारी का परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसके तहत संविदाकर्मी की उपस्थिति दिनांक से, पूर्व वित्तीय वर्ष में यदि समय से पहले उसे पारिश्रमिक वृद्धि दी गई है तो उसे वृद्धि लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा वे संविदा कर्मी भी मानदेय वृद्धि के पात्र नहीं होंगे जो किसी शिकायत या जांच के आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा दंडित कर पारिश्रमिक या मानदेय वृद्धि रोके जाने के संबंध में आदेशित किया गया है। एरियर सहित संशोधित मानदेय अगस्त पेड सितंबर से दिए जाने वाले भुगतान में अनिवार्य रूप से करने कहा गया है।
ये भी पढ़ें : Flipkart Flagship Sale : 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 12GB रैम वाले स्मार्टफोन पर 3000 की छूट, आज ही उठाएं फायदा