JP Power Plant Nigri Singrauli : निगरी स्थित जेपी पावर प्लांट के अंदर कॉलोनी के एक घर में चोरों ने धावा बोला और नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घर सूना होने की वजह से चोरों ने जमकर लूटपाट की और फरार हो गए। जिस घर में चोरी हुई उस घर के लोग गमी में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर गए हुए थे। सूने घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जो मोबाइल से कनेक्ट था। रात में जब चोर घर में घुसे तो मोबाइल पर देखकर गृहस्वामी ने पड़ोसी को फोन कर घर में चोर घुसे होने के बारे में बताया। पड़ोसी जब शोर करते हुए बाहर निकला तो चोर शोर सुनकर फरार हो गए। ज्ञात हो कि निगरी क्षेत्र में इस समय चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है। शहरी क्षेत्र से लेकर गांव तक हर रोज चोरियां हो रही हैं। पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हैं।
सूने घर का ताला तोड़कर घुसे चोर
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पहले से पता था कि घर पिछले कई दिनों से बंद है। चोरों ने घर के प्रवेश द्वार पर लगे ताले को तोड़ा और अंदर घुस गये। आलमारी में लगे ताले को तोड़कर उसमें रखी नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गए है। चोर घर से औरक्या-क्या चुराकर ले गए हैं, यह अभी ज्ञात नहीं हो पाया है क्योंकि जिसके मकान में चोरी हुई वह नागपुर गया हुआ है। वापस आने के बाद ही पता चलेगा कि चोर क्या-क्या चुराकर ले गए हैं?
प्लांट के ही किसी व्यक्ति ने की चोरी
जेपी निगरी पावर प्लांट के अंदर रहवासी कॉलोनी बनी हुई है। कॉलोनी में बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने पर रोक है। लिहाजा माना जा रहा है कि सूने घर में चोरी की वारदात किसी प्लांट कर्मी ने ही की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में जो व्यक्ति दिखा है, उसकी पहचान की जा रही है। पुलिस को भी शंका हैं कि चोरी की वारदात को किसी प्लांटकर्मी ने ही अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें : Singrauli Crime News : वनरक्षक की पिकअप से कुचलकर हत्या, आरोपी कमलेश साकेत फरार