Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है और अब महिला अपने जिंदा पति को जिंदा करने की गुहार लगा रही है इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित महिला की लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त उसके खाते में नहीं पहुंची तो चलिए पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पूरा मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर जनपद के मटिया गांव का है जहां नारायण यादव को पंचायत कर्मियों ने एक दो महीने पहले मृत घोषित कर दिया है पूरा खुलासा तब हुआ जब नारायण यादव की पत्नी को लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली 15वीं किस्त ₹1500 नहीं पहुंची इसके बाद महिला इस पूरे मामले की शिकायत की तब जाकर कागजों की जांच पड़ताल हुई तो इसका खुलासा हुआ कि महिला के पति को मृत घोषित कर दिया गया है.
मृत घोषित करने के पीछे आई हैरान करने वाली वजह
आपको बता दें कि पीड़ित परिवार ने अपने ही पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि पंचायत के कर्मी नारायण यादव के बैंक खाते में मजदूरी का भुगतान किये हैं और उनसे कमीशन माँग रहे हैं लेकिन नारायण यादव कमीशन देने से मना कर दिया था जिस वजह से वह गुस्से से लाल हो गए थे और नारायण यादव को समग्र आईडी में मृत घोषित कर दिए अब यह सिंगरौली जिले से हैरान करने वाला मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : Reliance Industries के मालिक मुकेश अंबानी ने 42 हजार लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता, जाने क्यों गई इनकी नौकरी