MP News : कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला सरपंच पीएम नरेंद्र मोदी की मेहमान बनी जी हां हम बात कर रहे हैं सतना जिले के अमरपाटन सीट की सबसे कम उम्र की महिला सरपंच की जो महज 21 साल में सरपंच का चुनाव जीत गई थी और उन्होंने सरपंच की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाने के लिए 7 धुरंधरों को पटखनी दिया था और 20 वोट से जीत हासिल की थी इसके बाद गांव में खूब जश्न मनाया गया था.
रागिनी पटेल के पिता है किसान
आपको बता दें कि महज 21 साल की उम्र में सरपंच का चुनाव जीतकर अपना लोहा मनवाने वाली रागनी पटेल के पिता रामाश्रय पटेल पेसे से एक किसान हैं अमरपाटन के झरिया कोपरिहान गांव में सरपंच पद अनारक्षित महिला के खाते में आया था रागिनी के साथ सामान्य वर्ग की 6 महिलाओं और एससी वर्ग की एक अभ्यर्थी के साथ रागिनी ने भी नामांकन दाखिल किया था इसके बाद इन सभी को पटखनी देते हुए रागिनी ने 20 वोट से चुनाव जीत मध्य प्रदेश में सबसे कम उम्र की सरपंच बन गई और उन्हें 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली आने का न्योता दिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की 10 महिला सरपंच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली बुलाया गया है था सतना की रहने वाली सबसे कम उम्र की सरपंच रागिनी पटेल का कहना है कि कुछ दिन पहले हमें भोपाल बुलाया गया था इसके बाद भोपाल से ही दिल्ली ले जाया गया जहां रुकने की व्यवस्था अच्छी रही मैं बचपन में टीवी पर लाल किले से प्रधानमंत्री का भाषण सुन रही हूँ लाल किले पर ध्वजारोहण को देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संदेश सुना.
सबसे कम उम्र में सरपंच बनी थी रागनी
आपको बता दें कि रागनी पटेल सबसे कम उम्र की सरपंच बनी थी वह मात्र 21 साल में सरपंच के पद पर काबिज हो गई थी और अभी उनकी उम्र महज 24 वर्ष है और वह जिस लाल किले को बचपन से टीवी पर देखते हुए आ रही थी वहां उन्होंने पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना वह एक गरीब परिवार की बेटी हैं उनके पिता पेसे से किसान हैं.
ये भी पढ़ें : MP News : स्वतंत्रता दिवस पर यह क्या कर गए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, देशभर में बनाया जा रहा मजाक