CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की करोड़ों बहनों को बड़ा तोहफा दिया है आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में फ्री में सोनोग्राफी यानी कि फ्री अल्ट्रासाउंड करने की अनुमति दे दी गई है जिससे मध्य प्रदेश की करोड़ों बहनों का पैसा बचेगा और बेहतर सोनोग्राफी हो सकेगी जिससे जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहेंगे.
हर माह की 09 से 25 तारीख तक फ्री में होगा अल्ट्रासाउंड
मिली जानकारी के अनुसार हर महीने की 9 तारीख से 25 तारीख के बीच फ्री में अल्ट्रासाउंड हो सकेगा जिन सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था है वहां जाकर महिलाएं अपना फ्री में अल्ट्रासाउंड करवा सकती है और जहां अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है वह अस्पताल उन महिलाओं को एक बार कोड देगा इसके बाद वह महिला उस बारकोड को लेकर निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर फ्री में अपना अल्ट्रासाउंड करवा सकती हैं अल्ट्रासाउंड करने वाली निजी संस्थान को मध्य प्रदेश सरकार पैसा देगी यह सुविधा हर महीने की 9 से 25 तारीख के बीच मिल सकेगी.
15 करोड़ का है प्रावधान
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने इस योजना को चलाने के लिए 15 करोड रुपए का प्रावधान किया है जिसके तहत मध्य प्रदेश की सभी गर्भवती महिलाओं का निशुल्क सोनोग्राफी यानी की अल्ट्रासाउंड किया जाएगा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है की निशुल्क सोनोग्राफी होने से महिला सशक्तिकरण में सहायता मिलेगी और जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहेंगे और फ्री में अल्ट्रासाउंड होने से लाखों गरीबों का पैसा भी बचेगा.