Singrauli News : सिंगरौली जिले के नवानगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला जब घर के कमरे में बैठकर टीवी देख रही थी, उसी समय एक युवक घुसा और गलत नीयत से महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर चुप कराने का प्रयास किया।
इसी बीच महिला ने हल्ला मचाया तो दूसरे कमरे में सो रहे ससुर व बेटा आये तो आरोपी उन्हें देखकर भाग गया। महिला की शिकायत पर नवानगर थाना पुलिस ने आरोपी सूरज कुशवाहा के खिलाफ छेड़छाड सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।