MP News : मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की कवायत शुरू हो गई है इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिलों के जिला अध्यक्ष को भी बदलने की चर्चा तेज हो गई है आपको बता दें कि दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय बैठक होने वाली है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश संगठन को लेकर चर्चा करने वाले हैं जिसमें मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा इस बैठक में शामिल होंगे और इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने वाली है और अब ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने वाला है आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल दो बार बढ़ाया जा चुका है.
प्रदेश अध्यक्ष सहित बदले जाएंगे जिला अध्यक्ष
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल दो बार बढ़ाया जा चुका है और अब ऐसी चर्चा है कि मध्य प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बातचीत होगी और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की कमान संभालने वाले वीडी शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी इसके साथ ही मध्य प्रदेश में जल्द ही उनकी जगह किसी दूसरे को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी जाएगी इसके साथ ही जिन जिलों में भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार मिली है उन जिलों के जिला अध्यक्षों को भी बदला जाएगा.
कुछ दिन पहले हुई थी राष्ट्रीय बैठक
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पीएम आवास पर भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे और इसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए थे जिसमें मध्य प्रदेश के संगठन को लेकर और संगठन के फेर बदल के चर्चा की बात सामने आई है आने वाले समय में राष्ट्रीय संगठन मध्य प्रदेश को लेकर बड़े निर्णय ले सकता है.