Singrauli News : नगर परिषद बनने के बाद भी नहीं बदली बरगवाँ की तस्वीरबरगवां नगर परिषद मार्केट में लोगों को आवागमन में हो रहा काफी समस्याएं।, लोग कीचड़ से परेशान तब्दील हो चुकी है रोड एक तरफ भारी वाहनों की आवागमन से लोग चलने में बिफल, आने वाले त्योहारों में लोगों का बाजार जाना वह व्यापारियों का बाजार लगाना होगा विव्यरुद्ध।
गुणवत्ता विहीन कार्य नहीं किया जा रहा है। भारी लापरवाही देखने को मिल रही है एक तरफ से कार्य न करने के कारण से तब्दील हो चुकी है पूरी मार्केट कीचड़ से लोग परेशान। बाइक,व,पैदल चलने वाले आम लोगों का चलना दुश्वार, पढ़ने वाले छात्र छात्राओ को भी आवागमन में समस्या उत्पन्न देखने को मिल रही है जाम की स्थिति निर्मित होती जा रही है।
सबसे बड़ी लापरवाही तो ऑटो वालों को देखने को मिलती है जहां मन करते हैं वहीं खड़ा कर देते हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की इस पर नजर नहीं पड़ती है कई बार इसकी जिम्मेदार अधिकारी तक आवाज पहुंचने के बाद भी सोए हुए हैं कुंभकरण के नींद में।