Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अब दिन दहाड़े चोरी करने लगे हैं अभी हाल ही में माडा थाना अंतर्गत ग्राम चितरबई में रिटायर्ड रेवेन्यू इंस्पेक्टर के घर में लाखों का सामान पार कर दिए थे और अब कोतवाली थाना अंतर्गत खुटार चौकी के ग्राम पाडैनिया में प्रोफेसर के घर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है जहां चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना के खुटार चौकी अंतर्गत ग्राम पडैनिया का है जहां प्रोफेसर शांतिप्रिय द्विवेदी के घर में दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोला और लाखों का सामान पार कर दिए मिली जानकारी के अनुसार पंडित शांतिप्रिय द्विवेदी दूसरे गांव गए हुए थे और बच्चे स्कूल चले गए इसके बाद मौका देखकर कर चोर सूने घर के अंदर घुसे और कई ताले तोड़ने के बाद अलमारी में रखे नगदी और लाखों के जेवर को पार कर दिया।
इसकी जानकारी जब परिवार वालों को लगी तो उनके होश उड़ गए इसके बाद इसकी शिकायत थाने में की गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस तरह से दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी करने का मामला प्रकाश में आने पर इलाके में दहशत फैल गई है और लोग कानून व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठाने लगे हैं अब देखना यह होगा कि सिंगरौली पुलिस इन चोरों को कब तक गिरफ्तार करती है।