Police Became Naxals : आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको जो खबर बताने वाले हैं उसको सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा लेकिन यह सच है आपको बता दें कि सरकार ने दो नक्सलियों को पुलिस की नौकरी दी है जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने दी है तो चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
नक्सलियों को क्यों मिली पुलिस की नौकरी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ की कबीरधाम पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले दो नक्सली दिवाकर और टीजू को पुलिस की नौकरी दी गई है एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उनको यह नौकरी दी गई है इन दोनों नक्सलियों ने सरेंडर करने के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी थी और इन जानकारी की वजह से पुलिस को बहुत बड़ी सफलताएं मिली है और अब यह दोनों नक्सली पुलिस की वर्दी पाकर बहुत खुश हैं और अन्य नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण करने की अपील कर रहे हैं इसके साथ ही एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर करने वाले अन्य नक्सलियों को भी सुविधा दी जाएगी जिससे कि वह मुख्य धारा में लौट सकें.
ये भी पढ़ें : MP News: यहाँ सिर्फ बीएड किये हुए शिक्षकों की ही होगी एंट्री, डीएड, बीटीसी, बीटीआई वाले होंगे आउट, जारी हुआ आदेश