Singrauli News : सिंगरौली जिले बैढन नगरीय क्षेत्र मे विगत कई वर्ष पूर्व में कई जगहों पर अमृत नल जल के तहत निःशुल्क व शुल्क के साथ में नगर पालिक निगम सिंगरौली प्रशासन द्वारा घर घर नल के माध्यम से हर घर में पीने योग्य फ़िल्टर पानी का कनेक्शन दिया था जिसमें कई जगहों पर पानी की बर्बादी देखा जा रही थी और नल का पानी सड़क व नाली में बहता था। उपभोक्ता टोटी तक नहीं लगाते थे।
कई कनेक्शनधारियों के द्वारा पानी का मासिक भुगतान तक नहीं किया गया है जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं को मात्र 90 रूपये प्रतिमाह और व्यावसायिक लोगो को 120 रूपये से 160 रूपये है इसके बावजूद भीषण गर्मी को देखते हुये राहत दी गयी थी और इसके पूर्व मे पानी वसूली का नोटिस भेजा गया था। दिनांक 17.08.24 को अचानक सुबह लगभग 11:00 बजे नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा ने निगम अमला को लेकर बैढ़न के बिलौजी में नल जल की बकाया राशि वसूलवाते हुये देखे गये और सख्त हिदायत दिये कि अगर बकायेदार समय रहते पानी व मकान टैक्स वगैरह भुगतान नहीं करते है तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी और वही कई नल जल के कनेक्शन काटे गये और वही उनके द्वारा कहा गया कि जल्द से जल्द किसी भी प्रकार नगर निगम का बकाया राशि हो समय पर जमा करे और असुविधा से बचे।
वही निगमायुक्त श्री शर्मा द्वारा शहर का भ्रमण कर समझाइस दी गयी कि त्यौहार को देखते हुये सड़क को जाम न करे अपना व्यापार करे व दुकान नाली के अंदर लगाये और शहर को साफ स्वच्छ व सुदृढ़ बनाने मे अपना अपना सहयोग प्रदान करे क्योंकि यह शहर आपका है।
ये भी पढ़ें : Mushroom Kit Distribution Scheme : एक छोटे से कमरे से शुरू करें ये शानदार बिजिनेस, बिजिनेस के लिए 90% सरकार देगी पैसा