MP News : अभी कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा और मंत्री-विधायकों से मिले प्रस्ताव के बाद लोक निर्माण विभाग ने मध्य प्रदेश के गांव से लेकर शहर तक सड़क बनाने की सूची तैयार कर ली है और ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एक साथ इतनी बड़ी राशि से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा निर्धारित मापदंड से अधिक राशि की स्वीकृति के चलते इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा रहा है मंत्री और विधायकों की उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़क खराब होने या सड़क नहीं होने की शिकायतें अब जल्द ही दूर हो जाएगी और मध्य प्रदेश की सड़क जल्द ही अमेरिका जैसे चमचमाएंगी इसके लिए सरकार द्वारा 8000 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी.
सरकार ने मांगे थे प्रस्ताव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा चुनाव से पूर्व सरकार ने सभी विधायकों से 15-15 करोड रुपए के प्रस्ताव मांगे थे जिसमें ज्यादातर जनप्रतिनिधियों ने पुल पुलिया और सड़कों के प्रस्ताव दिए थे और इन्हें बजट में शामिल किया गया पर राशि का केवल प्रतीकात्मक प्रावधान रखा गया था वर्ष 2024-25 के बजट में 5000 करोड रुपए की लागत वाली 3668 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को शामिल किया गया था इसके साथ ही मध्य प्रदेश की कई अन्य परियोजनाएं भी हैं जिनकी मांग सांसद और अन्य जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की थी मुख्यमंत्री कार्यालय को मिले इन प्रस्तावों को भी शामिल करते हुए अब मध्य प्रदेश में 8000 करोड रुपए के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं जिनको कैबिनेट में स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Rakshabandhan Smartphones To Gift : रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने के लिए इन तीन स्मार्टफोन की मची है लूट, जानें
ये भी पढ़ें : Mushroom Kit Distribution Scheme : एक छोटे से कमरे से शुरू करें ये शानदार बिजिनेस, बिजिनेस के लिए 90% सरकार देगी पैसा