Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग अब एक सेकंड के लिए भी अपना घर नहीं छोड़ना चाहते लेकिन लोग घर पकड़ कर बैठे तो उनके घर का गुजारा कैसे होगा अभी 2 दिन पहले कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पडैनिया में प्रोफेसर पंडित श्री शांतिप्रिय द्विवेदी के यहां दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोला और लाखों की गहने और नगदी लेकर फरार हो गए अभी तक पुलिस के हाथ खाली है इसके साथ ही जियावान थाना के ठीक सामने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान विजय गुप्ता के दुकान में चोरी हो गई चोर ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए जिसका भी कोई अता-पता नहीं यहां तक की पुलिस FIR तक दर्ज नहीं की.
बताया जाता है कि फरियादी जब थाने अपनी शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस ने बोला कि पहले पक्का रसीद लो इसके बाद तुम्हारी FIR लिखी जाएगी वहीं अब ताजा मामला प्रधानमंत्री आवास का सामने निकल कर आया है जहां पांच से सात घरों को चोरों द्वारा निशाना बनाया गया है और इस पूरे मामले में पुलिस अनजान बनी हुई है आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बसंत बिहार कॉलोनी प्रधानमंत्री आवास में बीती रात में आधा दर्जन आवासों को निशाना बनाते हुये अज्ञात चोरों ने बाईक समेत अन्य सामग्री पार कर दिये । वही कोतवाली पुलिस उक्त घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार एवं रविवार की रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बसंत बिहार कॉलोनी देवरा के सूने प्रधानमंत्री आवास में धावा बोलते हुये आधा दर्जन आवासों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक पीएक आवास देवरा के नागेश्वर जायसवाल, राजकुमार अग्रहरि, सिकेन्द्र अली, मुनेन्द्र द्विवेदी के क्रमशः आवास क्रमांक 16/3,16/5, 16/6, 15/15 सहित अन्य आवास में ताला तोड़कर सामग्री पार कर गए। वही लखविन्दर सिंह अपने दोस्त की मोटरसाइकिल रखे थे। उसे भी पार कर दिया है। कोतवाली पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने के बावजूद चोरी की घटना से अंजान बन गई है। इधर पीएम आवास के हितग्राहियों के आने के बाद ही सामग्रियों के चोरी होने व पता चल पाएगा।
दहशत में लोग
सिंगरौली जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है सिंगरौली जिले के माड़ा थाना अंतर्गत चितबई खुर्द में भी रिटायर्ड रेवेन्यू इंस्पेक्टर अंजनी प्रसाद पांडे के घर में भी चोरों ने धावा बोला था और लाखों का सामान लेकर पार हो गए थे ऐसे ही कई अनगिनत मामले हैं जो लोगों के सामने आ रहे हैं और लोग अब सिंगरौली जिले में भय महसूस कर रहे हैं पुलिस के ढुलमुल रवैया से लोगों में भय व्याप्त है और प्रशासन के प्रति नाराजगी भी है.