Singrauli Gold Mine : सिंगरौली जिले के चकरिया गोल्ड ब्लाक और माइंस वेस्ट के परिप्रेक्ष्य में आज चकरिया के पंचायत भवन में लोक सुनवाई का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। दोपहर 12 बजे से इस गोल्ड माइंस के लिए सुनवाई की जायेगी। इस गोल्ड ब्लॉक की ठेका कंपनी को स्थानीय ग्राम पंचायतों व स्थानीय लोगों से माइंस से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने की स्वीकृति चाहिए। इस गोल्ड माइंस से प्रभावित होने वाले गांव चकरिया और सिधार हैं।
चकरिया सरपंच ने कम्पनी के पक्ष में एनओसी जारी कर दी है लेकिन ग्राम पंचायत सिधार के सरपंच के द्वारा अभी तक एनओसी जारी नहीं की है। वे अपनी ग्राम सभा में लाए गये प्रस्तावों पर अड़े हुए हैं। जिससे गोल्ड माइंस के लिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई की तान बिगड़ सकती है। फरवरी महीने में एकजुट हुए स्थानीय और प्रभावित ग्रामों के सरपंच व पंचों ने सोने की खुदाई करने वाली कंपनी के समक्ष 25 प्रतिशत रॉयल्टी और रोजगार से जुड़ी 21 सूत्रीय मांगें पूरी किए जाने पर ही एनओसी दिए जाने की दावा किया था।
5 फरवरी को सिधार ग्राम पंचायत भवन में कार्यालय तहसीलदार दुधमनियां के आदेश के परिपालन में ग्राम सभा प्रस्ताव एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने के लिए कहा गया था और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहतन विभाग द्वारा ग्राम सभा सिधार में भूमि आवंटन का प्रकरण उपखंड अधिकारी चितरंगी को प्रतिवेदन जांच के लिए प्राप्त हुआ था। हीरामती देवी सरपंच की अध्यक्षता में कार्रवाई की गई थी, जिसमें ग्राम सभा के लिए 25 प्रतिशत रॉयल्टी और 21 मागों के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। सभी पंचों व ग्रामवासियों ने ग्राम सभा के बीच रखे गये सभी प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी थी। कहा था कि यदि कंपनी मांगों को नहीं मानेगी तो एनओसी नहीं दी जायेगी। आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे से लोक सुनवाई में ग्राम सभा का अडिग रूख कंपनी की तैयारियों में पानी फेर सकता है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : रक्षाबंधन पर जिला जेल पहुंचे सिंगरौली विधायक एवं कलेक्टर, राखी बंधवाकर दिए कई तोहफे
ये भी पढ़ें : Singrauli News : प्रोफेसर के घर चोरी, मोबाइल शॉप में चोरी और अब पीएम आवास में चोरी, दहशत में लोग