Ladli Bahana Yojana : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश में कई तरह की योजनाओं को जारी रखे हुए हैं जिसमें से महिलाओं के लिए प्रदेश में कई सारी योजनाएं चल रही है इन योजनाओं में लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, लखपति दीदी, महिला स्व सहायता समूह जैसे कई योजनाएं चल रही है जिसमें बच्चे, बहन, महिलाएं सभी शामिल हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार इन योजनाओं पर कितना खर्च करती है आज हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं।
रक्षाबंधन पर 250 रुपए मिले थे अतिरिक्त
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लाडली बहनों को 1250 रुपए हर महीने में उनके बैंक खाते में लाडली बहना योजना के तहत डालती है लेकिन इस माह रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 1.29 करोड़ लाडली बहनों की बैंक खाते में ₹250 की रक्षाबंधन के शगुन के रूप में अतिरिक्त राशि डाली थी जिससे मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को इस महीने यानी कि अगस्त महीने में 1500 रुपए मिले थे।
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 45 लाख 89 हजार बहनों के खाते में 450 रुपए गैस सिलेंडर का डाला था जिसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने 118 करोड रुपए की राशि का अंतरंग किया था वही मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सेनेटरी नैपकिन के लिए 19 लाख छात्राओं के खाते में इसी महीने 57.18 करोड रुपए ट्रांसफर किए थे।
मोहन सरकार ने लाडली बहन योजना पर अब तक कितने पैसे खर्च किए
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अपने 8 माह के कार्यकाल में लाडली बहनों जिसमें 1.29 करोड़ लाडली बहने शामिल है उनके बैंक खाते में 12000 करोड रुपए से अधिक का ट्रांसफर कर चुकी है इसकी मोहन सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में जमकर पैसा सर्च कर रही है।