Mohan cabinet decision : आज मध्य प्रदेश के मोहन सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और कई चीजों का ऐलान किया गया जिसमें से मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले को भी एक बड़ा तोहफा दिया गया है तो चलिए आपको मोहन कैबिनेट के बैठक में लिए गए सभी फसलों को जानकारी विस्तार से देते हैं।
मोहन कैबिनेट में ए लिए गए बड़े फैसले
- मोहन कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रभारी मंत्री जिनको जिले का आवंटन हुआ है वह हर माह को अपने प्रभार वाले जिले में जरूर जाएंगे और मुख्यमंत्री ने ऐसा उन्हें निर्देश दिया है कि वह हो सके तो अपने प्रभार वाले जिले में रात्रि विश्राम करें।
- धार्मिक शिक्षा देने वाले संस्थान पर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है जिसमें अन्य धर्म के लोगों को बाध्य ना किया जाए और अन्य धर्म के लोगों को शिक्षा लेने के लिए बाध्य ना किया जाए।
- मध्य प्रदेश की मोहन सरकार यह भी फैसला किया है कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी के त्योहार पर सभी जिलों में मंत्री कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और समारोह को भव्यता से मनाने का फैसला किया गया है।
- भ्रष्टाचार के विरुद्ध तंत्र को मजबूत करने के लिए अभी मध्य प्रदेश के 10 संभागों में से सात संभागों में संचालित है और तीन संभाग शहडोल, नर्मदापुरम और चंबल में EOW के पुलिस अधीक्षक का कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
- फाइबर तहसील परियोजना का विस्तार पूरे मध्य प्रदेश में होगा इसमें दो जिलों में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी उसकी सफलता को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर इसकी सराहना हुई और अब पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
- सिंगरौली जिले के चितरंगी में माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट की स्वीकृति भी दी गई है जिसमें लगभग 1320 करोड़ से 32165 हेक्टेयर की सिंचाई होगी