Bargawan Railway Station : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है आपको बता दे की सिंगरौली से यात्रा करने वाले यात्रियों की हमेशा से यह शिकायत रहती थी कि कुछ ट्रेन बरगवां रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती हैं जिससे उनको ट्रेन पकड़ने के लिए सिंगरौली या फिर सरई जाना पड़ता है जिसके कारण उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था इसके साथ ही सिंगरौली और सरई जाने में लोगों को प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ती थी लेकिन अब सीधी सिंगरौली सांसद डॉ राजेश मिश्रा के प्रयास से बरगवां रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों को ठहरने की अनुमति दे दी गई है।
आपको बता दें कि दिनाँक 19-08-2024 को भारत सरकार के रेल मंत्री श्री Ashwini Vaishnaw को सांसद राजेश मिश्रा ने पत्र के माध्यम से कुछ ट्रेनों को बरगवां स्टेशन में रोके जाने की मांग की थी जिसको रेल मंत्री ने आज स्वीकृति प्रदान कर दी है।
अब से इन ट्रेनों का ठहराव बरगवाँ में
- 19413/14 अहमदाबाद-कोलकत्ता एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
- 19608/07 मदार जं.(अजमेर) कोलकत्ता एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
- 18010/09 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
- 13025/26 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)