Singrauli News : सिंगरौली में घायल गायों के लिए उपचार व रखने के लिए देवरा में बनकर तैयार हुए शेल्टर में हुई अनियमितता व जिला प्रशासन द्वारा उल्टे दबाव बनाने को लेकर गौ सेवा संस्थान के वालंटियर्स ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिकायत की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
दरअसल बुधवार को भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव को शिकायती आवेदन देने के लिए नितिन पांडेय व अभय जैन पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अभय व नितिन पांडेय ने नगर निगम की करतूतों के बारे जानकारी दी। उन्हें बताया कि गौ सेवा संस्थान पिछले 4 साल से सिंगरौली में सड़क हादसे में घायल गायों का उपचार व उत्थान करती आ रही है। ग्राम देवरा में घायल पशुओं के लिए एनीमल ट्रीटमेंट सेंटर बनाने लिए तत्कालीन कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने आदेश दिया था। जिसके लिए नगर निगम द्वारा 2023 में टेंडर कराया गया था।
एनटीपीसी के सीएसआर से देवरा में ढाई एकड़ भूमि पर इसे बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ था। नगर निगम ने 35 लाख रूपये में टेंडर निकाला था। इस्टीमेट के अनुसार शेल्टर में कई सुविधाजनक व्यवस्थाएं करनी थीं, लेकिन पूरी राशि खर्च दिखाने के बावजूद घायल गायों के रखने लायक एक भी सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है। वहां पर घायल पशुओं को रखने के लिए न तो पर्याप्त जगह है और न उपचार के लिए कमरा ही बनाया गया है। पानी निकलने के लिए ड्रेनेज सिस्टम भी नहीं है। जिससे बारिश के पानी में शेल्टर प्रांगण में घुसने की आशंका है। बाउंड्रीवॉल न होने से कुत्ते व अन्य जानवर घायल गायों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Bhopal News : अब लागू होगी नई व्यवस्था, डॉक्टरों के ड्यूटी रूम में जाना नहीं होगा आसान
ये भी पढ़ें : Bharat Bandh Today : सिंगरौली सहित MP के ज्यादातर जिलों में भारत बंद का असर नहीं, उज्जैन में हुई झूमाझपटी