News One Hindi Breaking : लोक शिक्षण संचालनालय ने अतिथि शिक्षकों को रखने के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब शैक्षणिक सत्र 2024-25 में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए आवेदन 24 अगस्त तक स्वीकार हो सकेगा। पहले अंतिम तिथि 21 अगस्त थी।
दरअसल विद्यालय में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी बड़ी संख्या में है। 21 अगस्त की अंतिम तिथि निर्धारित होने के बावजूद रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों का आवेदन नहीं आ पाया था। जिसको केंद्र में रखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने आवेदन लेने की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए 24 अगस्त कर दी है।
ये भी पढ़ें : Made in India iPhone 16 Pro : भारत में ही बनेगा आईफोन 16 प्रो, युवाओं को रोजगार के साथ-साथ कीमतें भी होगी धड़ाम