Indian Railway News : पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी मुड़वारा-बीना रेलखंड के मध्य दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। जिससे इस रेलखंड पर चलने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त कर दी गई और कुछ ट्रेनें के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रूट परिवर्तन व निरस्तीकरण से सिंगरौली और भोपाल व सिंगरौली व दिल्ली के बीच चलने वाली ऊर्जाधानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का परिचालन 28 अगस्त से 12 सितम्बर तक प्रभावित रहेगा.
इस रूट से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 28 अगस्त व 11 सितंबर को निरस्त रहेगा। ट्रेन संख्या 22166 सिंगरौली भोपाल एक्स. का परिचालन 29 अगस्त एवं 12 को रद्द रहेगा। सिंगरौली होकर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 9 सितम्बर को रद्द रहेगा। ट्रेन संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 11 सितम्बर को रद्द किया गया है। ट्रेन नम्बर 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन 5 व 12 सितम्बर को रद्द रहेगा। वापसी में यह ट्रेन संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन 9 और 14 सितम्बर को निरस्त रहेगा।
ट्रेन संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन 30 अगस्त और 6 सितम्बर को निरस्त रहेगा। सिंगरौली होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन 1 और 8 सितम्बर को निरस्त रहेगा। इस रूट की ट्रेन नम्बर 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 4 और 11 सितम्बर को निरस्त रहेगा। ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 07 एवं 14 को रद्द रहेगा। 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन 29 अगस्त और 05 व 12 सितम्बर को रद्द रहेगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19608 अजमेर-कोलकाता एक्स. का परिचालन 26 अगस्त, 02 एवं 09 सितम्बर को रद्द रहेगा।
इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट
सिंगरौली 4 और 08 सितंबर को चलने वाली 22167 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जं-कटनी-सतना- ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रास्ते चलेगी। हजरत निजामुद्दीन से 9 सितम्बर को खुलने वाली 22168 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) ओहन- सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन के रास्ते चलेगी। इसी प्रकार अन्य ट्रेनों को भी मार्ग परिवर्तित कर चलाया जायेगा। यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पूर्व अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी करना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें : Mushroom Kit Distribution Scheme : एक छोटे से कमरे से शुरू करें ये शानदार बिजिनेस, बिजिनेस के लिए 90% सरकार देगी पैसा