MP Roads Inspect Officers : पीडब्ल्यूडी और भोपाल नगर निगम के बाद अब एमपी रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) अब सड़कों की हालत जांचने में जुटेगा। कॉर्पोरेशन के आला अफसर शनिवार से तीन दिनों में प्रदेश के सभी 10 संभागों में जाकर 20 हजार किमी सड़कों की जांच करेंगे। कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
5 चीफ इंजीनियर और 5 महाप्रबंधकों की टीम अलग-अलग 10 संभागों में पहुंचेगी। भोपाल के जांच दल में चीफ इंजीनियर गोपाल सिंह और संभागीय मैनेजर सोनल सिन्हा होंगी। इंदौर की टीम में जीएम गिरजेश शर्मा और एजीएम एसआर अहिरवार होंगे। कॉर्पोरेशन ने पूर्व में ठेकेदारों को सड़क सुधार के लिए 10 दिन का समय दिया था। अब निरीक्षण के दौरान देखेंगे कि क्या काम हुए।
अधिकारियों को 27 अगस्त एमपीआरडीसी बनाएगा 900 किमी की 14 सड़कें मालवा, विंध्य, महाकौशल, निमाड़ सहित कई क्षेत्रों में कॉर्पोरेशन 885 किमी की सड़कों का निर्माण जल्द शुरू करेगा। इनमें से लगभग 2800 करोड़ के 10 सड़कों के टेंडर जारी कर दिए गए हैं, जबकि 4 सड़कों के टेंडर होने बाकी हैं। पड़ोसी राज्यों से बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए इन सड़कों की प्लानिंग की गई है।
ये भी पढ़ें : Adani Power Expansion : 1337 एकड़ जमीन पर बने लैंको पावर प्लांट में शुरू हुआ अदानी युग, बनाई जाएगी 1920MW बिजली