MP News : आपने अक्सर देखा होगा कि सड़कों पर गोवंश घूमते हुए देखे जाते हैं जिन्हें अक्सर लोग आवारा पशु कहकर बुलाते हैं लोग अक्सर कहते हैं कि आवारा पशु किसानों के नाक में दम करके रखे हैं इसके साथ ही सड़क दुर्घटना होती है तब भी लोग कहते हैं कि आवारा पशुओं की वजह से सड़क दुर्घटना हो रही है लेकिन अब आपको सड़क पर गोवंश दिखेंगे तो आप उन्हें आवारा नहीं कहेंगे क्योंकि मोहन सरकार ने इन पशुओं के लिए नया नाम दे दिया है.
मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मवेशियों में गाय भी होती है और गौ माता को आवारा कहना कदापि उचित नहीं है, इस बात को लेकर मैंने 18 अगस्त 2024 को X पर GADdeptmp द्वारा जारी किए गए आदेश में संशोधन का आग्रह CMMadhyaPradesh श्री DrMohanYadav जी से किया था, विषय की गंभीरता को लेकर संवेदनशील मुख्यमंत्री जी ने आदेश को संशोधित कराते हुए “आवारा की जगह निराश्रित मवेशी” करवा दिया है उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
पूरा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि यह संबोधन से उपजी मानसिकता में बदलाव किया जाना चाहिए यशपाल सिंह सिसोदिया कहते हैं कि मवेशियों में गाय भी होती हैं और गौ माता को आवारा कहना कतई सही नहीं है इस बात को लेकर मैं 18 अगस्त 2024 को सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में संशोधन करने का आग्रह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से किया था जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए संशोधित कराकर आवारा की जगह निराश्रित मवेशी कर दिया है.
ये भी पढ़ें : Made in India iPhone 16 Pro : भारत में ही बनेगा आईफोन 16 प्रो, युवाओं को रोजगार के साथ-साथ कीमतें भी होगी धड़ाम