Singrauli News: शहडोल और रीवा संभाग के कई जिलों में हो रही जोरदार बरसात के चलते देवलोंद में बने बाणसागर बांध के गेट खोले जाने की संभावना बढ़ गई है। बांध के गेट खोले जाने को लेकर बाणसागर प्रबंधन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
बाणसागर बांध का गेट खोले जाने से प्रभावित होने वाले जिलों में सीधी, सिंगरौली भी शामिल है, लिहाजा सोन नदी के निचले क्षेत्रों में बसे लोगों को सतर्क रहने व सुरक्षा के लिहाज से किनारे न जाने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि सोन नदी पर बने बाणसगर डैम से पानी छोड़ा जाता है तो उसका असर सिंगरौली में भी पड़ता है।