MP Weather Update : बुधवार को सिंगरौली समेत पड़ोसी जिलों सीधी, रीवा व सतना में अतिभारी वर्षा का अलर्ट मौसम केन्द्र भोपाल द्वारा मंगलवार को जारी किया गया है। इस अलर्ट में बताया गया है कि इन जिलों में वज्रपात, झंझावात सहित 115 से 204 एमएम तक अतिभारी वर्षा होने के आसार बन रहे हैं। हालांकि, इन जिलों के अलावा भी प्रदेश के अन्य जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन अतिभारी वर्षा का अलर्ट सिर्फ इन्हीं चार जिलों के लिए जारी किया गया है। बता दें कि जिले में अब तक 965.5 एमएम औसत वर्षा हो – चुकी है और अब जिले की औसत वर्षा 1232.1 एमएम तक पहुंचने के लिए महज 266 एमएम वर्षा शेष बची है। ऐसे में – अगर बुधवार को मौसम केन्द्र के अलर्ट मुताबिक जिले में वर्षा हुई, तो औसत वर्षा का शेष हिस्सा काफी हद तक पूरा हो सकता है।
बड़ोखर में एक घर में घुसा पानी, जुटा रहा प्रशासन
जानकारी के अनुसार, ग्राम बड़ोखर में वर्षा का पानी अनिल गुप्ता नाम के व्यक्ति के घर में घुस गया। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पीड़ित भाजपा जिलाध्यक्ष का रिश्तेदार बताया जा रहा है। ये जानकारी भी सामने आयी है कि पीड़ित के घर से पानी निकालने व सभी को सुरक्षित करने के कार्य में जिला प्रशासन का अमला जोर-शोर से जुटा रहा।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में हुआ बदलाव, पांच दिन बाद अगस्त माह का नहीं मिलेगा राशन
ये भी पढ़ें : Bargawan Railway Station Train Stop : सिंगरौली के बरगवां में आज से शुरू होगा आठ ट्रेनों का प्रायोगात्मक ठहराव