Singrauli Accident News : मंगलवार की सुबह खुटार में हुए एक सड़क हादसे में पत्नी की नजरों के सामने पति की मौत हो गई। बताया जा रहा है मंगलवार की सुबह गोपी गुप्ता उम्र 36 साल निवासी वैढ़न अपनी पत्नी के साथ ससुराल खुटार से वापस वैढ़न आ रहा था। दोनों पति-पत्नी जब खुटार मुख्य मार्ग पर आए उसी समय बेलगाम गति से आते ट्रेलर नंबर एलएन 01 एसी 0874 के चालक ने गोपीनाथ को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोपीचंद्र ट्रेलर के नीचे आ गए और ट्रेलर का पहिया उनके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। पति की मौत देखकर पत्नी बेहाल हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
घंटों चला हंगामा
युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या मैं लोग एकत्र हो गए थे। गुस्साये लोगों ने खुटार-माड़ा मार्ग में जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराया और पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर दो लाख रुपए का चेक दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि चर्चा यह भी है कि पति- पत्नी के बीच विवाद हुआ था, उसी बात से नाराज होकर पति ट्रेलर के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस का भी कहना है कि विवाद की बात सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में हुआ बदलाव, पांच दिन बाद अगस्त माह का नहीं मिलेगा राशन
ये भी पढ़ें : Bargawan Railway Station Train Stop : सिंगरौली के बरगवां में आज से शुरू होगा आठ ट्रेनों का प्रायोगात्मक ठहराव