Singrauli Trauma Center News : छत्तीसगढ़ बिहारपुर से विश्वकर्मा परिवार सर्पदंश कि पीड़ित महिला आज सुबह जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में उपचार कराने के लिए आई जहां उसके पिता ने अस्पताल में मौजूद कर्मचारी से पूछा कि डॉक्टर कहाँ हैं कब आएंगे , इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी ने कहा डॉक्टर 9 बजे आयेंगे , तुम्हारे टाइम पर नही आएंगे, इतने में ही मरीज का परिजन अपने पत्नी को डांटने लगा कि तुमको बोले थे कि निजी अस्पताल ले चलो यहां क्यों लेकर आई जब डॉक्टर 9 बजे आएंगे तब तक मरीज सीरियस हो जायेगी।
यही बात वहां मौजूद अस्पताल के कर्मचारी ने यह बात अपने ऊपर ले लिया की ये गालीगलौज डॉक्टर साहब आपको दे रहा है। इतने में अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने महिला मरीज जो 4 महीने की प्रेग्नेंट है उसको लाठी डंडे से मारपीट किये और चेहरे पर भी चोट के निशान दिख रहे है साथ ही उसके परिजन को भी मारपीट करने लगे, इतने में दोनों के बीच झूमा झपटी हुई।
थाने पहुंचे एफ आई आर करवाने
बात यही खत्म नही हुई इतने हंगामा के बाद अस्पताल के कर्मचारी ने एकजुटता बनाकर बैढ़न कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिये गये हालांकि थाना प्रभारी ने इस घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कर रहे हैं। अब पीड़ित परिवार का कहना है की हर हाल में सीसीटीवी कैमरा निकलवाकर जांच कर दोषियों के ऊपर कठोर कार्रवाई हो। परिजन का कहना है सीसीटीवी कैमरा सामने लाया जाये , अस्पताल वाले सीसीटीवी कैमरा छुपा रहे है । इनका इलाज बैढ़न पुलिस की मौजूदगी में चल रहा है, मरीज फिलहाल स्वस्थ्य हैं।
ये भी पढ़ें : सैमसंग करने जा रहा है धमाल, ग्रंथों को रखने वाले रेहल जैसे ला रहा है डबल-फोल्डेबल स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : 16GB तक वर्चुअल रैम 256GB का स्टोरेज और 50MP का AI कैमरा वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत 14 हजार से भी कम