Singrauli News : सिंगरौली जिले के तियरा पंचायत अंतर्गतग कैम्हाडाड गांव में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में इन दिनों कोटेदार द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार द्वारा पिछले चार महीनों से राशन नहीं दिया गया है जबकि कोटेदार द्वारा हितग्राहियों से अंगुठा लगवा लिया है। ग्रामीणों ने शासकीय राशन की दुकान में पहुंचकर जमकर हंगामा किया जिसका एक वीडियो भी शोषण मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गरीब ग्रामीण महिलाओं द्वारा बताया जा रहा है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान कैम्हाडाड में कोटेदार जियालाल साहू द्वारा गरीबों के हम पर डांका डाला जा रहा है। कोटेदार द्वारा चार महीनों से सरकारी राशन नहीं दिया गया है और हितग्राहियों से हर महीने अंगुठा लगवा लिया है। वर्तमान में राशन वितरण प्रणाली में सरकार ने बदलाव किया है। इसमें उपभोक्ता ने अगर 31 अगस्त तक राशन दुकान से खाद्यान्न नहीं लिया तो उसका राशन लैप्स हो जाएगा। उसे अगले महीने में पिछले माह का खाद्यान्न नहीं मिलेगा।
उपभोक्ता की कहीं भी शिकायत भी नहीं सुनी जाएगी। जबकि अभी तक सरकार का नियम था कि उपभोक्ता चालू महीने में किसी कारणवश खाद्यान्न नहीं ले पाता था तो उसे अगले माह की 15 तारीख तक कियोस्क मशीन में अंगूठा लगाकर राशन मिल जाता था। इसमें उपभोक्ता एक साथ पिछले और चालू माह का यानी दो महीने का राशन ले सकता था। हितग्राहियों के लिए तो सरकार द्वारा तमाम तरह के नियम बनाये जाते हैं परन्तु कोटेदारों की मनमानी पर किसी तरह की अंकुश देखने को नहीं मिल रही है जिससे ग्रामीण गरीब हितग्राहियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : 16GB तक वर्चुअल रैम 256GB का स्टोरेज और 50MP का AI कैमरा वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत 14 हजार से भी कम