Singrauli News : विगत दिनों सिंगरौली जिले के नवानगर में रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी संदीप व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि किशोरी जब चाची के खेत में धान का रोपा लगाकर घर वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में संदीप व सूरज ने उसे पकड़ लिया और खींचकर मुआवजे के लिए बनाए गए मकान में लेकर गये, जहां पर संदीप ने जबरन दुष्कर्म किया और उसका साथी बाहर खड़ा रहा। किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद दोनो आरोपी घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए थे।
जिनको पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, एससी/एसटी एक्ट व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एएसपी एसके वर्मा, सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, एएसआई वीरेंद्र त्रिपाठी, प्रवीण सिंह, अमृत राजपूत, दिलीप शामिल थे।